समाचार

हनुमान जी के सहारे कैसे थी ये योजना जानकर हो जायेंगे हैरान

हनुमान जी की मूर्ति रख सरकारी जमीन कब्जाने के प्रयास में बवाल, 7 गिरफ्तार

आदित्य  वर्मा 

बलिया।बलिया में रात्री सरकारी भूमि पर हनुमान जी कि मुर्ती रखने के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मुर्ति रखने का विरोध किया तो दबंगों नें पुलिस पर भी धावा बोला । मामले में पुलिस ने आज 36 नामजद व 30 से 40 अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गाँव में रविवार की रात्रि ग्राम प्रधान जुगल किशोर यादव व बड़ी संख्या में उनके साथियों नें गाँव की ही सरकारी पट्टे की जमीन पर कब्जा करने की नियत से हनुमान जी की मुर्ती को वहां स्थापित कर दिया । वहीं पट्टेदारों नें जब उनका विरोध किया तो वो उग्र हो गए व उपद्रव करने लगे । सूचना पर पहुंची पुलिस नें जब उन्हे रोकने की कोशिश की तो ग्रामीण पुलिस पर भी हमलावर हो उठे । उपद्रवियों नें पुलिस से गाली गलौज के साथ पथराव भी किया । जिसमें 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए । पुलिस नें मामले में राजस्व विभाग के साथ मिलकर वहां पर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को हटा दिया है । घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल रतसड़ में कराया जा रहा है ।

प्रकरण में पुलिस नें सोमवार को 36 नामजद व 30 से 40 अज्ञात के विरूद्व भारतीय दंड संहिता की 19 अलग – अलग सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । वहीं मुख्यारोपी ग्राम प्रधान जुगल किशोर यादव समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दीया है । मौके पर पी० ए० सी० व भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button