खास तकनीक से बनाया जा रहा है काशी विश्वनाथ धाम जिससे हमेशा रहेगा नया
क्लिप के साहारे पत्थर किया जा रहा है फिक्स

वाराणसी।वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम मूर्त रूप ले चुका काम लगभग पूरा हो चूका है किस तरह से नजर आ रहा है काशी विश्वनाथ धाम और किस अत्यधुनीक तकनीक से तौयार हुआ है ये काशी विश्वनाथ धाम आज हम आपको अपनी रिपोर्ट के माध्यम से जिसमे आज तैयार हुई इस अनोखे धाम की पूरी तस्वीर ब्यान कर रहे है काशी विश्वनाथ धाम सदा के लये अध्भुत और अलौकिक नजर आये इसके लिए यहाँ पथरो को लगाने के लिए भी एक अत्याधुनिक तकनीक का इस्तमाल किया गया है दरअसल जो चुनार के पत्थर और पारलेश्वर के पत्थर लगाए जा रहे हैं वह स्टील के क्लिक के द्वारा फिट कए जा रहे हैं ताकि वो कभी खराब ना हो और दीवार से उसकी कैपिंग भी रहे और अगर कभी कोई पत्थर खराब भी हो जाए तो तुरंत उसे रिप्लेस किया जा सके यह वह तकनीक है जिसके माध्यम से काशी विश्वनाथ धाम श्रद्धा और हमेशा के लिए नया नजर आएग
वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में काशी विश्वनाथ मंदिर के चारो तरफ बेहद ख़ास परिकर्मा पथ बनाया गया है महादेव की लीलाओं के साथ ही धर्म-पुराण में उल्लिखित प्रसंगों का यहां दर्शन हो रहा है । गंगावतरण, सती प्रसंग, भोले का काशी आगमन, ढुंढिराज गणेश द्वारा उनकी प्रथम स्तुति के साथ ही बाबा जीवों को आवागमन के बंधनों से मुक्त करने के लिए तारक मंत्र देते दर्शन दे रहे है परिक्रमा पथ की दीवारों पर संगमरमर के लगभग नौ फीट के 57 पैनल लगाए गए है । इनमें चित्रमय झांकियों में संपूर्ण महात्म्य तो दिख ही रहा है साथ ही शास्त्रों में उल्लेखित श्लोकों का संस्कृत व हिंदी में वर्णन भी किया गया है जो इस नगर की महिमा बता रहे है इस निमित्त 35 चित्रमय व 22 व्याख्यात्मक पैनल लगाए गए है परिक्रमा पथ से और भी ज्यादा जानकारी दे रहे है