समाचार
वाराणसी से सोनभद्र जाते समय रोडवेज़ की बस में लगी आग
यात्रियों की किसी तरह बर्निंग बस से बची यात्रियों की जान
वाराणसी।वाराणसी के मंडुवाडीह थाना अंतर्गत ककरमत्ता फ्लाईओवर में चलती बस में लगी अचानक आग किसी तरह यात्रियों ने बचाई जान किसी के हताहत होने की खबर नहीं। वाराणसी रोडवेज़ की बस है जो वाराणसी से सोनभद्र जा रही थी।मौके पर पुलिस मौजूद जांच में जुटे अधिकारी कारणों पता लगाने में जुटी पुलिस आखिर कैसे लगी आग।