समाचार
चुनाव से पहले सरकार का ब्राह्मणों को खुश करने की कोशिश काशी में
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले काशी विश्वनाथ न्यास परिषद का गठन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले सरकार का ब्राह्मणों को खुश करने की कोशिश काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले विगत कई वर्षों से लंबित काशी विश्वनाथ न्यास परिषद का गठन करते हुए काशी विश्वनाथ न्यास परिषद का अध्यक्ष और पांच सदस्यों को उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य विभाग ने नामित किया।काशी विश्वनाथ न्यास परिषद अध्यक्ष – प्रो नागेंद्र पांडेय , काशी विश्वनाथ न्यास परिषद सदस्य – पंडित दीपक मालवीय , पंडित प्रसाद दीक्षित , प्रो बृजभूषण ओझा , प्रो चंद्रमौली उपाध्याय , श्री वेंकटरमण धनपाठी