वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस की पहली झलक जानिए आपके लिए क्यो होगा खास
पब्लिक फ्रेंडली, मल्टी यूटिलिटी फीचर्स के साथ होगी लैस
वाराणसी ।नूतन वर्ष में पुलिस कमिशनरेट भवन की रूप रेखा बनकर होगी तैयार ।पुलिस आयुक्त की देख रेख में तैयार हुआ है बिल्डिंग का प्लान ।काशी की आर्किटेक्चरल संस्कृति को ध्यान में रख कर किया गया है प्लान ।विभिन्न न्यायलय के लिए अलग से कोर्ट रूम्स होंगे ।पब्लिक फ्रेंडली, मल्टी यूटिलिटी फीचर्स के साथ होगी लैस ।पुलिस आयुक्त ने पुलिस आवास निगम को भेजा डिटेल्ड बिल्डिंग प्लान ।पुलिस आवास निगम करेगा DPR तैयार ।
नए भवन की विशेषता क्या – क्या होगी जानिए :-
1. G +5 फ्लोर
2. मीटिंग/कांफ्रेंस रूम्स
3. जन मिलन कक्ष
4. CP + दोनो Addl CP एक ही भवन में होंगे ।
5. DCP मुख्यालय एवं डीसीपी क्राइम भी इसी भवन से कार्य करेंगे ।
6. क्राइम अगेंस्ट वीमेन की नोडल अफसर भी यहीं से कार्य करेंगी ।
7. ट्रैफिक विंग, क्राइम विंग और इंटेलिजेंस विंग एक छत के नीचे होंगे।
8. इंग्लिश आफिस, एकाउंट्स ब्रांच एवं RI पुलिस भी एक ही साथ होंगे ।
9. फर्स्ट एड मेडिकल रूम की सुविधा भी होगी ।
10. फायर सर्विस के CFO भी इसी भवन में बैठेंगे ।
11. अत्याधुनिक प्रेस इंटरेक्शन सेंटर* की सुविधा भी होगा ।