वाराणसी में महापौर सम्मेलन का होगा आगाज देश भर से आ गये मेयर
वाराणसी। काशी में 17 दिसंबर से होने वाले अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में देशभर से आने वाले महापौर के सामने काशी, पुणे और महाराष्ट्र के स्वच्छता मॉडल की तस्वीर प्रदर्शित की जाएगी। ताकि यहां स्वच्छता के मॉडल के आधार पर अन्य शहरों में लोगों को जागरूक किया जा सके।वाराणसी के बड़ा लालपुर के टीएफसी में होने वाले अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे देश से मेयर इस सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरदीप सिंह पुरी केन्द्रीय मंत्री शहरी कार्य व पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार, आशुतोष टण्डन मंत्री नगर विकास एवं नगरीय रोजगार और गरीबी उन्मूलन विभाग, मंत्री अनिल राजभर, डॉ. नीलकण्ठ तिवारी, रवीन्द्र जायसवाल और महेश चन्द्र गुप्ता तथा नवीन जैन अध्यक्ष अखिल भारतीय मेयर काउसिंल की उपस्थिति के साथ उत्तर प्रदेश की अमृत नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं सम्मानित लोग और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण भी हिस्सा लेंगे