दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय रेल उपकरण प्रदर्शनी 2021 में बनारस रेलवे कारखाने की धूम
प्रदर्शनी में बनारस रेल इंजन कारखाना का एक सुंदर एवं आकर्षक स्टॉल लगाया गया

वाराणसी । 16 से 18 दिसम्बर, 2021 तक प्रगति मैदान,नई दिल्ली में आयोजित 14 वें अंतर्राष्ट्रीय रेल उपकरण प्रदर्शनी 2021 का आज दिनांक 16 दिसम्बर को शुभारंभ हुआ । प्रदर्शनी में बनारस रेल इंजन कारखाना का एक सुंदर एवं आकर्षक स्टॉल लगाया गया है । प्रदर्शनी में बरेका के उत्पादों एवं क्रियाकलापों के अतिरिक्त आयातित एवं अन्य उन कलपुर्जों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है, जिनको देश में ही विकसित किया जाना है तथा जिनकी आपूर्ति के नये-नये स्रोत तलाशना है । प्रदर्शनी में बनारस रेल इंजन कारखाना का स्टॉल विशेष रुप से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
इस अवसर पर रेल राज्यमंत्री एवं वस्त्र राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश, अध्यक्ष एवं सीएओ, रेलवे बोर्ड श्री सुनीत शर्मा ने गहरी अभिरूची लेते हुए बरेका स्टॉल पर प्रदर्शित निर्यातित रेल इंजनों एवं क्रियाकलापों को देखकर काफी सराहना की। इस दौरान बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल ने स्टॉल पर प्रदर्शित बरेका उत्पादों जैसे रेल इंजनों, निर्यातित रेल इंजनों, रेल इंजन से संबंधित कलपुर्जों के विषय में रेल राज्यमंत्री एवं अध्यक्ष रेलवे बोर्ड को विस्तारपूर्वक जानकारी दी । इस दौरान बरेका स्टाल पर मुख्य रूप से मुख्य अभिकल्प इंजीनियर/डीजल श्री आर.आर. प्रसाद, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर,क्यू.एम.एस. श्री प्रवीण कुमार, उप महाप्रबंधक श्री विजय, जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित काफी संख्या में बरेका अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।