बनारस रेल इंजन कारखाने में पहुंचकर रेल मंत्री ने वेल्डिंग होते हुए देखा कहा और सुधार करो
रेल मंत्री का बनारस रेल इंजन कारखाना भ्रमण
वाराणसी। रेल मंत्री, भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव बनारस रेल इंजन कारखाना पहुँचे जहाँ महाप्रबंधक बरेका अंजली गोयल द्वारा उनका अभिनन्दन किया गया I बरेका पहुँचे रेल मंत्री को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया I तत्पश्चात रेल मंत्री द्वारा कारखाने का निरीक्षण किया गया I भ्रमण के दौरान रेल मंत्री ने कारखाने में लोको फ्रेम शॉप, ट्रक मशीन शॉप, लोको असेम्बली शॉप तथा ट्रैक्शन असेम्बली शॉप का औचक निरीक्षण किया, जहाँ उन्होने महिला एवं पुरुष कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली और उनका उत्साहवर्धन किया I इस दौरान बरेका कर्मचारी अपने बीच रेल मंत्री को पाकर काफी उत्साहित महसूस कर रहे थे I रेल मंत्री ने कारख़ाना में वेल्डिंग के कार्यों को काफी बारीकी से देखा और उनमे अधिक सुधार लाने का सुझाव दिया I कारखाना निरीक्षण के दौरान ट्रैक पर पड़े कूड़े को उठाने वाले गाड़ी की कार्य पद्धति को देखा व उसकी सराहना की I जिसे बरेका के कुशल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा तैयार किया गया है I