क्या बकरी ने इंसानी बच्चे को जन्म दिया ?
बकरी ने इंसान जैसी शक्ल दिखने वाले बच्चे को दिया जन्म

असम । एक बकरी ने इंसान जैसी शक्ल वाले बच्चे को जन्म दिया. यह मामला असम राज्य के कछार जिले का है, जहां पर एक पालतू बकरी ने इंसान जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया।यह मामला जब गांव के लोगों के पता चला तो वहां भीड़ लग गई. बताया गया है कि बकरी के इस बच्चे के दो पैर और कानों के अलावा सबकुछ इंसान की तरह दिखाई दे रहा था. हालांकि, बकरी के बच्चे ने पैदा होने के आधे घंटे बाद ही दम तोड़ दिया।असम (कछार) जिले के गंगा नगर गांव में जैसे ही इस बारे में लोगों को पता चला तो वह हैरान रह गए. इस मामले में पशुपालक ने कहा कि जब उनकी पालतू बकरी ने को एक बच्चे को जन्म दिया तो उन्हें भरोसा नहीं . जब बकरी के बच्चे को गौर से देखा तो चेहरा बिल्कुल इंसान जैसा दिखाई दे रहा था. इस बच्चे की पूंछ भी नहीं दिखाई दे रही थी. हालांकि, बच्चे की आधे घंटे के अंदर ही मौत हो गई.