वाराणसी। वाराणसी में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुजनों, पर्यटकों, संतो, छात्रों व व्यपारियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है, जिस कारण वाराणसी के आमजनमानस व बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कोविड प्रोटोकाल के यातायात प्रबन्ध किये जा रहे हैं।अब कहाँ – कहाँ आप अपने गाड़ियों के साथ नहीं जा पाएंगे जानिए।
1. मैदागिन से गोदौलिया मार्ग पर समस्त वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे जैसे प्रशासनिक / पुलिस एवं अन्य विभागीय वाहन तथा दिन के समय इस मार्ग पर अन्य मालवाहक वाहनों का भी आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा, केवल एम्बुलेंस तथा आकस्मिकता के समय उपयोग किये जाने वाले वाहन ही अनुमन्य होगें। जैसे- फायर ब्रिगेड
2. सोनारपुरा से गोदौलिया के तरफ चार पहिया व तीन पहिया अनुमन्य नहीं होगें मात्र दो पहिया वाहन ही जा पाएंगे, गोदौलिया से मैदागिन के तरफ दो पहिया वाहन व ठेला खोम्चा भी अनुमन्य नहीं होगें।
3. लक्सा से चार पहिया वाहन रामापुरा चौराहे के तरफ अनुमन्य नहीं होगें,इसी प्रकार रेवड़ी तालाब से रामापुरा के तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन अनुमन्य नहीं होगे, केवल दो पहिया वाहन ही अनुमन्य होगें।
5. विशेश्वरगंज से कालभैरव से कोतवाली तक चार पहिया / तीन पहिया वाहन अनुमन्य होगें, मैदागिन से आगे कबीरचौरा की तरफ किसी भी प्रकार का वाहन अनुमन्य नहीं होगें। 6. सामनेघाट, रामनगर आटो रिक्शा / ई-रिक्शा सामनेघाट पुल को क्रास नहीं करेंगे, पड़ाव से राजघाट पुल पर कोई भी आटो रिक्शा / ई-रिक्शा पुल क्रास नहीं करेगें।
7. आटो रिक्शा/ई-रिक्शा आशियाना से होकर अम्बेडकर चौराहे से यू-टर्न लेकर वापस आशियाना मिन्ट हाउस होकर अपने गंतव्य को जायेगें।
पुलिस जरा इस पर भी ध्यान दे
पुलिस की कड़ाई लाजमी है क्योंकि जब तक चार पहिया वाहनों को नहीं रोके जेनेगे तब तक भीड़ – भाड़ वाले इलाके में चलना मुश्किल है पर लोगो की अपील है की ये नियम कड़ाई से वीआईएपी क्लचल के वाहनों पर भी लागू हो वाराणसी के आदित्य बताते है की मैं गीदौलिया के पास रहता हूं पर अधिकतर भीड़ – भाड़ वाले इलाके में वीआईपी वाहन परिवार लेकर नो इंट्री भीड़ के बीच बे रोक टोक चलते है पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी रहती है इस पर भी ध्यान देना चाहिए जैसा की तस्वीरों में साफ है की गीदौलिया से दसाशमेध तक वीआईपी गाड़ी जाती इसके अलावा बांसफाटक में भी यही तस्वीर दिखाई दी।