ओलम्पियन ललिल कुमार ने यूपी सरकार की नौकरी ठुकराई कहा न पुलिस की वर्दी न प्रोमोसन ऐसी नौकरी नहीं चाहिए
ओलम्पियन ने कहा नौकरी देनी हो तो सीधी भर्ती दे

वाराणसी। ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने वाले ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस विभाग में ओएसडी की नौकरी को को ठुकरा दिया है। ओलंपियन ललित का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से दी गई नौकरी के लिए नियम और शर्तें अजीब ही हैं।ओएसडी की इस नौकरी में ना तो मुझे प्रमोशन मिलेगा और ना ही पुलिस की वर्दी । नौकरी के लिए शासन की ओर से भेजे गए पत्र में पद को भी अस्थायी भी बताया गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पुलिस विभाग में पुलिस के समकक्ष नौकरी है। मैंने अधिकारियों से कहा कि मैं यह पद स्वीकार नहीं कर सकता।उन्होंने कहा कि अगर नौकरी देनी ही है तो मुझे सीधी भर्ती में दें या फिर स्पोर्ट्स में नौकरी दे दें। मैं प्रदेश में अपने लोगों की सेवा करने के लिए नौकरी करना चाहता हूं। अभी मैं बीपीसीएल में मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहा हूं। ओलंपिक में खेलने के बाद दूसरे प्रदेशों में खिलाड़ियों को ढेर सारी सुविधाएं और नौकरी दी गई हैं, लेकिन अपने प्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा है।