हत्यारा चाइनीज मांझे ने ले एक की जान ली तो कई को किया घायल
पुलिस कहती जरूर है की प्रतिबंधित चीनी मांझे की बिक्री करने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा पर इसके बावजूद विक्री जारी
वाराणसी के सामनेघाट पुल पर 8 जनवरी को चीनी मांझे से घायल हुए निवासी 62 वर्षीय ओवैश अंसारी की मौत हो गई मांझे से उनका नाक और गला कट गया था। उन्हें बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में कई टांके लगाए गए थे। आज उनके टांके कटने से थे।परिजनों ने बताया कि रात में सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई थी। जब उन्हें अस्पताल लेकर गए तब तक मौत हो गई।
जानकारों के अनुसार, चीनी मांझा मैटेलिक पाउडर, नायलॉन, लोहे व कांच के चूरे को मिलाकर बनाया जाता है, इस वजह से इसमें खिंचाव ज्यादा होता है और यह आसानी से टूटता नहीं है। चीनी मांझे की कीमत भी देशी मांझे से कम होती है।पुलिस कहती जरूर है की प्रतिबंधित चीनी मांझे की बिक्री करने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। इसके लिए सभी थानेदारों को निर्देशित किया गया है। यदि कहीं चोरी छिपे चीनी मांझे की बिक्री हो रही है तो उसकी जानकारी दे सकता है, उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
पिछले दिनों चाइनीज मांझे से जो घायल हुए और जिनकी मौत हुई :-
8 जनवरी को आशापुर निवासी पवन कुमार सिंह भी मांझे में फंसकर घायल हो गए।
21 दिसंबर को लंका के सीर गोवर्धन निवासी दिलीप यादव का डाफी में चीनी मांझे से हाथ कट गया। दिलीप को टांका लगवाना पड़ा। दाहिने हाथ की उंगली कट गई थी।
19 दिसंबर को कपसेठी बाजार में भदोही चौरी निवासी मोहम्मद कैफ और मोहम्मद सैफ का चीनी मांझे से गला कट गया। दोनों भाई शहर से भदोही स्थित घर लौटते समय घायल हुए।
15 दिसंबर को चौबेपुर के संदहा निवासी अनिल कुमार चौहान का चीनी मांझे से नाक और गला कट गया। सारनाथ के लेढ़ूपुर स्थित स्कूल से बच्चों को लेकर लौटते समय लहूलुहान हुए।
अगस्त 2020 में चीनी मांझे ने पांडेयपुर क्षेत्र में चार साल की मासूम बच्ची कृतिका की जान ले ली थी। इसी मांझे से उसके पिता संदीप गुप्ता भी घायल हो गए थे।
पांच जून 2021 को चौकाघाट फ्लाईओवर पर चीनी मांझे से औराई निवासी बाइक सवार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव आकाश शुक्ला 30 वर्ष की मौत हो गई थी।
22 सितंबर 2021 को अर्दली बाजार के पार्वती नगर निवासी धनंजय राय 30 वर्ष चौकाघाट पुल चीनी मांझे से गंभीर रूप से घायल हुआ था।