चुनाव से पहले ही वाराणसी के पांडेपुर के नई बस्ती में क्यो लगा मतदान बहिष्कार का पोस्टर
पांच सालों में गड्ढा मुक्त का सड़क बन गया मजाक नही बन पाई सड़क लोगो ने कहा नही देंगे वोट
वाराणसी। वाराणसी के शहर उत्तरी विधान सभा के पांडेपुर नई बस्ती का इलाका सुर्खियों में है क्योंकी मतदान के पहले यहाँ के नागरिकों ने बैनर लगा कर लिख दिया है की इस बार इस इलाके के लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे वार्ड नंबर 7 के नईबस्ती के लोगो ने इसके जरिये कहने की कोशिश की है की उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव 2022 में वो मतदान नहीं करेंगे वाराणसी में अंतिम चरण में मतदान होना है जिसकी तारिक 7 मार्च है।
इस विधान सभा पर विधायक है उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविन्द्र जैसवाल क्षत्रिय नागरिक चंद्र प्रकाश चन्दू बताते है की हमारे मोहल्ले में आजादी से लेकर अब तक सीवर लाइन नहीं गई है पानी बाहर बहता रहता है और सीवर टैक्स हम लोग देते हैं मेन रोड पर हजारों लीटर रोज पानी गिरता है बाइक वाले स्लिप करते हैं और दुर्घटना होती है और खतरा हमेशा बना रहता है रोज 8 से 10 कई बार सूचना देने पर भी जल निगम वाले कुछ नहीं करते अपेक्षित है नई बस्ती वार्ड।