समाचार
गणतंत्र दिवस पर जगमगा उठा बनारस रेल इंजन कारखाना
बनारस रेल इंजन कारखाने में तिंरगा लाइट से जगमगाया परिसर

वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव का मना रहा बनारस रेल इंजन कारखाना गणतंत्र दिवस पर आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया गया है।

जो देखते ही बनता है। प्रशासन भवन, मुख्य प्रवेश द्वार, बरेका निर्मित प्रथम रेल इंजन कुन्दन और करखाना पूर्वी गेट साथ ही पेड़ो को फसाड विद्युत लाइटिंग द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया है, जिससे सम्पूर्ण बरेका में उत्साह पूर्ण माहौल बना हुआ है ।

सतरंगी सजावट न केवल बरेका वासियों को आकर्षित कर रहा है बल्कि आस-पास के लोगों को भी लुभा रहा है।
