हार्दिक पटेल ने कोंग्रेस के परिवारवाद के आरोप में कहा डॉक्टर का बेटा डॉक्टर नहीं तो किसान बनेगा
बनारस की गलियों में बांटा कोंग्रेस का पोस्टर

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी यूपी में अपने दिग्गज नेताओं को डोर टू डोर कैंपेन करा कर प्रचार प्रसार कर रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी पूर्वांचल को साधने में जुटी हुई है। यही वजह है कि जब तमाम दल के नेता पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव की तरफ रुख कर रहे हैं तो वही अपने खास रणनीति के तहत कांग्रेश पार्टी अंतिम चरण में होने वाले चुनावी क्षेत्र में अपना दमखम दिखा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रतिज्ञा पत्र को घर-घर जाकर वितरित किया और कांग्रेस के पक्ष में लोगों को वोट करने की अपील की। इस दौरान हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्हीने कहा की कोई विकास नहीं हुआ है वो सिर्फ अयोध्या और काशी की बात कर धर्म के नाम पर राजनीति करते है कौन सा विकास कोई विकास नहीं हुआ है कोंग्रेस पर परिवारवाद के आरोप पर उन्होंने कहा की डॉक्टर का बेटा अगर डॉक्टर बनता है वो किसान थोड़े ही बनेगा उसमें में कोई बुराई है क्या कोंग्रेस एक विचारधारा की पार्टी है उन्होंने कितनी सीट कोंग्रेस पायेगी ये तो नहीं बताये बस इतना कहा की हमने ईमानदारी से काम किया है अच्छा परिणाम आएगा ।