केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा अखिलेश यादव अपनी सीट से चुनाव हार रहे है लिख कर ले लीजिए

वाराणसी।केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज़ स्टेट से बात करते हुए कहा की पहले भी पूर्वान्चल से 125 सीट आई और इस बार भी आएगी हिजाब जाती धर्म जैसी राजनीति विपक्ष काम करता है हम विकास के नाम पर ही सरकार बनाएंगे इसके अलावा उन्होंने कहा की गरीब कल्याण के लिए मोदी जी योगी जी के साथ है सब कुछ दिया है कोंग्रेस की तो पोस्टर गर्ल्स ही पार्टी छोड़कर जा रही है पश्चिम बंगाल में भी सूपड़ा साफ हुआ है यहाँ भी होगा सपा छिप – छिप कर टिकट दे रही है।जयंत चौधरी जो अपना वोट डालने नहीं जाते उन्हें जनता क्या वोट देगीस्कूल कॉलेज यूनिफॉर्म और डिसिप्लिन से चलती ही बिकनी जैसी बाते करने वाले कभी न कभी ऐसी बाते करते है जनता को गुमराह करते है।किसी को भी जमानत कोर्ट को देखकर दी जाती है।लिखकर ले लीजिए अखिलेश जी अपने सीट से भी चुनाव हारेंगे एसपी सिंह बघेल बेहद लोकप्रिय है कई चुनाव जीते है।अधीर रंजन चौधरी को उनकी पार्टी ही सीरियस नहीं लेती है।