राजनीति
बीजेपी सांसद कहते है हीजाब प्रकरण कोंग्रेस की मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण की नीति है
हिजाब पर बयानबाजी जारी बलिया में रविन्द्र कुशवाहा कहते है हिजाब विवाद को काग्रेस की मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करने की नीति

aditya , baliya
बलिया। चुनाव के बीच हीजाब मामले नें तुल पकड़ा हुआ है। ऐसे में सभी दलों से मामले पर बयानबाजीयों का दौर भी जारी है । ऐसे में बलिया के सलेमपुर लोकसभा के BJP सांसद रविन्द्र कुश्वाहा ने हिजाब मामले पर बड़ा बयान दिया है। बलिया के बासडीह वीधानसभा में एक प्रेस वार्ता के दौरान कुश्वाहा ने हिजाब विवाद को काग्रेस की मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करने की नीति करार दिया है। रविन्द्र कुश्वाहा का कहना है कि हीजाब प्रकरण काग्रेस की मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण करने की नीति है। कहा कि कांग्रेस पार्टी बहोत पहले से मुस्लिम समाज को अपना वोट बैंक मानती थी पर BJP सरकार की योजनाओं से मुस्लिम समाज के लाभान्वित होने के बाद मुस्लिम समाज का ध्रुवीकरण करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने हिजाब विवाद का नया तरीका निकाला है। आगे कहा कि मुस्लिम महिलाएं पहले भी हिजाब पहनती थीं। पर हर संस्था के अपने – अपने नियम होते हैं।