समाचार
मिर्जापुर में सिर फिरे प्रेमी ने प्रेमिका और उसकी माँ पर चाकू से किया हमला
प्रेमी के हमले से घायल प्रेमिका ने किसी तरह अपनी लड़की को संभाला

मिर्ज़ापुर।अहरौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह एक सिरफिरे प्रेमी ने युवती व उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवती व उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़िता ने बताया कि पड़ोस का एक युवक उसके साथ जबरन शादी करने की जिद पर अड़ा हुआ है। मना करने पर बार-बार जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इसी मामले को लेकर 2 दिन पूर्व थाने में समझौता भी हुआ था। लेकिन इसके बावजूद भी सुबह युवक घर पर पहुंचा और धमकी देते हुए मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान युवक ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया।