काशी
वाराणसी में पीएम मोदी और सीएम योगी के जीत का गली – गली में जश्न
काशी की गलियों में महिलायें और बच्चे मना रहे है जश्न

वाराणसी।नमामि गंगे व व्यापार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में एक विजय जुलूस निकाला गया जिसमें मिठाई बांटते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में विजय प्राप्त करने को लेकर आज सूर्या ठठेरी बाजार बुलानाला के दुकानदारों में मिठाई बांटकर बधाई दिया गया तथा खुशी जाहिर की गई जुलूस में प्रमुख रूप से शैलेश वर्मा गणेश सोनी धनंजय सोनी नमामि गंगे काशी क्षेत्र के सह संयोजक उज्जवल वर्मा संजय पांडे विक्की अग्रवाल कांति सिह कृष्णा शर्मा आशीष मिश्रा धीरज सेठ निखिल सेठ आकाश यादव चंदन गौतम कांति सिंह ज्योति कारण अनीता गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपा समर्थक थे।