वाराणसी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोगों पर होली का खुमार चढ़ने लगा है. कुछ ऐसा ही नजारा वाराणसी के सर्व विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में देखने को मिला।
कला संकाय के छात्रों ने जमकर होली खेली. होली गीतों के साथ एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर छात्र-छात्राएं कला संकाय में जमकर झूमते नजर आए. बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से विगत 2 वर्षों से विश्वविद्यालय में होली का पर्व नहीं मनाया जा रहा था और जैसे ही विश्वविद्यालय खुला और इस बार होली का पर्व मनाया गया छात्र-छात्राएं भी इसे भुनाने में देर ना कि और जमकर एक दूसरे के साथ होली खेली।
परंपरागत तरीके से छात्र-छात्राओं ने रंग गुलाल उड़ा कर एक दूसरे से गले मिले और होली की शुभकामनाएं दी।