समाचार
प्रेमीका के भाई से कॉन्फ्रेस कॉल के बाद प्रेमी ने आठवे मंजिल से कूदकर दी जान तो प्रेमिका ने हेड फोन लगाकर फांसी में चढ़ी
दोनों की मौत के पीछे पारिवारिक दबाव माना जा रहा है

मुजफ्फरपुर। जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में सीए की छात्रा ने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। इसकी खबर पाकर उसके प्रेमी ने भी राजस्थान के जयपुर में गुरुवार की सुबह आठ मंजिला बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। वह इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष का छात्र और काजी मोहम्मदपुर का ही रहनेवाला था।छात्रा के शव को काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। उसके कान में इयरफोन लगा था। कमरे से दो स्मार्टफोन भी बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में प्रेमी व प्रेमिका बताए गए हैं। काजी मोहम्मदपुर थाने के इंस्पेक्टर को विशेष निर्देश दिए गए हैं। परिजनों के बयान पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की रात छात्रा के साथ उसके घर में इस मुद्दे पर बहस हुई थी। इसके बाद उसके भाई ने छात्र को कॉलकर चेताया था। इसकी जानकारी छात्र के छोटे भाई ने पुलिस को दी है। फिलहाल, दोनों परिजन एक-दूसरे पर मानसिक प्रताड़ना व दबाव का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात करीब नौ बजे छात्रा व छात्र के बीच बातचीत हुई थी। इस दौरान मुजफ्फरपुर की एक लड़की जो इनकी दोस्त है, वह भी कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल थी। गुरुवार को उसने छात्र के भाई को कॉलकर इसकी जानकारी दी। तीनों कॉन्फ्रेंस पर थे। किसी बात को लेकर बहस हुई थी।पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में जानकारी मिली है कि छात्रा ने रात में घरवालों के साथ खाना खाया था। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गयी। फिर देर रात उठकर खुद से चाय बनाकर पी। कमरे से चाय का कप भी मिला है। उसके कान में इयरफोन लगा था। बेड पर सीए की किताब और कॉपी खुली थी। मौके पर पहुंचे दारोगा ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि देर रात एक से दो बजे के बीच उसने खुदकुशी की होगी। इसलिए शरीर काला पड़ गया था।