वाराणसी। यूपी में योगी राज की वापसी हो गई है. प्रचंड बहुमत वाली इस सरकार की सत्ता में वापसी के बाद अब ब्रांड योगी यूपी में फैशन का ट्रेंड बन गया है. बनारस में इसकी झलक भी देखने को मिल रही है. बुलडोजर टैटू के बाद अब बनारस में योगी कुंडल बाजारों में खूब ट्रेंड कर रहा है. बनारस के युवाओं को बाजारों में बिकने वाला योगी कुंडल खूब पसंद आ रहा है और युवा इसे कानों में पहन रहे हैं.अचानक बाजारों में आए कुंडलों के डिमांड को देखते हुए दुकानदारों ने भी इसे योगी कुंडल का नाम दे दिया है.बताते चले कि ये वही कुंडल है जो सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कान में पहना करते हैं और अब यही कुंडल बनारस में फैशन का ट्रेंड बन गया है।
योगी कुंडल पहनने वाले युवाओं ने बताया कि योगी आदित्यनाथ उनके रोल मॉडल है. ऐसे में उनके तौर तरीके को वो भी अपना रहे है और उन्हें अपने जीवन में उतार रहे है. बात यदि कान में कुंडल पहनने की करे तो इसका धार्मिक और वैज्ञानिक आधार भी है. स्वास्थ्य के लिहाज से कान में कुंडल पहनना फायदेमंद है वहीं धार्मिक मान्यताओं की बात करें तो इससे केतु और चन्द्र की समस्या भी दूर होती है.दुकानदार बता रहे है की हाल के दिनों में अचानक दुकान पर योगी कुंडल की डिमांड बढ़ गई है. खासकर युवा इस कुंडल को खूब पंसद कर रहे हैं. पहले दिन में एक दो ही कुंडल बिकते थे लेकिन अब इसकी डिमांड पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ गई है।