समाचार
UPSC टॉपर टीना डाबी ने फिर चुना अपना जीवन साथी कहा आपने मुझे मुस्कान दी
टीना डाबी 2013 बैच के आईएएस अधिकारी से कर रही है शादी

देश।राजस्थान कैडर की 2016 बैच की UPSC टॉपर आईएएस अधिकारी टीना डाबी फिर से सुर्खियों में हैं। वह फिर एकबार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी शादी 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के होटल में शादी करने जा रहे हैं। टीना डाबी की पहली शादी अतहर खान से साल 2018 में हुई थी। यह शादी सिर्फ दो साल तक टिकी। टीना और प्रदीप ने अपने-अपने सोशल मीडिया पेजों से अपनी सगाई की घोषणा की

टीना ने इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर प्रदीप के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपने मुझे जो मुस्कान दी, वह मैंने पहनी है।’ उन्होंने हैशटैग #fiance के साथ अपना पोस्ट खत्म किया।