वाराणसी के गंगा घाट पर जूते पहनकर हनुमान चालीसा की हुई शूटिंग मशहूर गीतकार सुखविंदर सिंह ने कहा धार्मिक भावना आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं
गर्मी और मिड फ्रेम का हवाला दिया सुखवेंद्र सिंह ने जूते पहनकर शूटिंग करने को लेकर
वाराणसी। वाराणसी के गंगा घाटों पर इन दिनों हनुमान चालीसा की शूटिंग हो रही है दरअसल हनुमान चालीसा को नए तरीके से गाया है मशहूर गीतकार सुखविंदर सिंह ने और इसकी पूरी शूटिंग काशी और अन्य कई क्षेत्रों में की जा रही है वाराणसी के चेत सिंह किले में इसकी शूटिंग की गई पर सबसे खास बात यह रही कि शूटिंग के दौरान खुद सुखविंदर सिंह भी मौजूद रहे पर इन सब के बीच एक विवाद भी सामने आ गया जब शूटिंग के दौरान कलाकार जींस पैंट पहने और पांव में जूते पहने हुए हनुमान चालीसा पर शूटिंग करते नजर आए जिससे कहीं ना कहीं धार्मिक भावना को आहत करने की बात भी दिखाई दी फिलहाल सुखविंदर सिंह का यह कहना है कि यह तो भाव है जो जैसा देख सकता है पर हमारे तरफ से कहीं भी धार्मिक भावना को आहत करना नहीं है और जहां तक जूते पहनने की बात है तो पूरी तरीके से वहां तक प्रेम नहीं दिखाई देगा सिर्फ मिड प्रेम पर काम हो रहा है और वाराणसी में बहुत गर्मी है पत्थर तप रहे हैं इसलिए कलाकारों ने जूते पहने हैं।