Oneplus 10 pro से फैन्स क्यो हुए निराश जानिए
Oneplus ने अपने नये फोन की कीमत तो बढ़ाई पर नया कुछ नहीं दिया

मोबाइल। चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अपना फ्लैगशिप OnePlus 10 Pro लॉन्च कर दिया है. इसे चीन में पहले ही लॉन्च किया गया था अब इसे भारत में लॉन्च किया जा रहा है. ओनप्लस 10 Pro लॉन्च के बाद कंपनी के फैंस में काफी निराशा देखी जा रही है. इवेंट के दौरान लाइव कॉमेन्ट में कई लोगों ने कहा कि इस फोन में कुछ खास नहीं है और इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स इससे बेहतर हैं. आपको बता दें कि ड्यूरेब्लिटी टेस्ट में ये फोन ये आसानी से टूट कर दो टुकड़ों में बंट गया था। इसलिए फोन कितना मजबूत होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

ओनप्लस 10 प्रो की कीमत भारत में 66,999 रुपये से शुरू होगी. टॉप वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये है. बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज है, जबकि टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसे ब्लैक और ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने कीमत को पिछले बार की तुलना में ज्यादा नहीं रखा है पर नया कुछ न होने से फैन्स काफी निराश दिख रहे हैं।
