बच्चो में हो रहे दूरबीन से सर्जरी पर 17 वा अखिल भारतीय अधिवेशन बीएचयु में, 200 युवा सर्जन लेंगे भाग
इस आयोजन का विषय बच्चों की गंभीर बिमारियों के ऑपरेशन में चर्चा होगी

बीएचयु। बाल शल्य विभाग काहिविदि में, बच्चों में दूरबीन विधि से किए जाने वाले ऑपरेशनों पर आधारित 17 वाँ अखिल भारतीय अधिवेशन 08-10 अप्रैल 2022 को विश्वविद्यालय के मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन की आयोजक समिति में चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बाल शल्य विभाग के सेवानिवृत्त प्रो. ए एन गंगोपाध्याय चेयरमैन, डॉ वैभव पाण्डेय आयोजन सचिव, जनरल सर्जरी विभाग के डॉ शशि प्रकाश मिश्रा संयुक्त आयोजन सचिव और डॉ एस एन राय कोषाध्यक्ष हैं।अधिवेशन में दूरबीन विधि द्वारा बच्चों का ऑपरेशन करने वाले देश के प्रख्यात लगभग 100 सर्जन के अतिरिक्त 200 युवा सर्जन तथा छात्र भाग लेंगे जिनमें राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध और सम्मानीय शिक्षक भी शामिल होंगे। इस आयोजन का विषय बच्चों की गंभीर बिमारियों के ऑपरेशन में दूरबीन विधि का इस्तेमाल पर विचार करना है जिसके पहले दिन सीएमई और अतिथि व्याख्यान होगा उसके दूसरे दिन देश में अत्याधुनिक तकनीकी के विशेषज्ञ और प्रसिद्ध इंडोस्कोपिक सर्जन दूरबीन विधि द्वारा बच्चों का लाइव ऑपरेशन प्रस्तुत करेंगे, उसके बाद तीसरे दिन ऑपरेशनों की प्रस्तुति तथा देश भर में इस विषय पर हो रहे शोध पत्रों की प्रस्तुति होगी। पुरस्कृत विडियो अधिवेशन का उद्घाटन समारोह 8 अप्रैल शाम 5 बजे अधिवेशन स्थल पर होगा जिसके मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर वी के शुक्ला होगें तथा इसमें चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वी आर मित्तल तथा इस संगठन से सम्बंधित समस्त पदाधिकारी उपलब्ध रहेंगे। यह आयोजन विभिन्न चिकित्सकों, शिक्षकों, परास्नातक छात्रों, शोध छात्रों एवं रेजिडेंट डाक्टरों के लिए लाभकारी अवसर होगा।इस अधिवेशन के माध्यम से नवजात शिशुओं तथा बच्चों में दूरबीन विधि से ऑपरेशन के नए आयाम खुलने की सम्भावना है तथा शल्य चिकित्सा पद्धति में नई तकनीकों का लाभ इन बच्चों तक भी पहुचानें पर विचार होगा।