टी शर्ट जींस नहीं दिलाई तो 9 साल के बच्चे ने लगायी फांसी
बच्चो में डिप्रेशन बढ़ता नजर आ रहा है

वाराणसी। वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत साकेत नगर में टी शर्ट और जींस नहीं खरीदने पर नाराज नौ साल के बच्चे ने फंदा लगाकर जान दे दी। नौ साल के बच्चे के घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।दरसल साकेत नगर निवासी नौशाद अहमद के दो पुत्रों में छोटा बेटा नौ वर्षीय सानू कक्षा तीन का छात्र था। परिजनों के अनुसार नौशाद ने बड़े बेटे आरिफ (12) को कपड़ा दिलाया। जबकि सानू को नहीं दिलाया। मां रिद्धी से कपड़े खरीदने के लिए सानू पैसा मांग रहा था। मां ने उससे कहा कि वह बाद में दिलवा देगी। इससे नाराज सानू अपने टीनशेड के बने कमरे में आया और एंगल में रस्सी का फंदा बनाकर टेबल पर चढ़कर लटक गया। परिजनों ने तुरंत बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लंका इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। देर शाम ट्रॉमा सेंटर से मेमो आने के बाद घटना की जानकारी हुई। घटना के बाबत परिजनों से पूछताछ की जा रही है।