समाचार
बलिया में कुत्ते की मौत का मामला पहुंचा थानें
राडविलर ब्रीड के कुत्ते हैरी को इन्जेक्शन का ओवरडोज देकर मार डालने का आरोप

आदित्य कुमार (बलिया)
बलिया। जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में कथित रूप से चिकिसकीय लापरवाही के कारण एक कुत्ते की मौत का मामला थाने पहुच गया है। पुलिस ने कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के चद्रवार गांव की अनुमोदिता ने रसड़ा कोतवाली के प्रभारी को कल दिये गए शिकायत में रसड़ा पशु अस्पताल के चिकित्सा कर्मी पर उनके राडविलर ब्रीड के कुत्ते हैरी को इन्जेक्शन का ओवरडोज देकर मार डालने का आरोप लगया है। सोमवार को रसड़ा में संवाददातों से बातचीत में अनुमोदिता ने बताया कि कुत्ते हैरि का इलाज पशु अस्पताल ,फैजाबाद में चल रहा था । चिकित्सक के परामर्श के अनुसार हैरि को एक विशेष इन्जेक्शन की रोजाना 250 मिलीग्राम की डोज अगले सात दिनों तक लगनी थी। हैरी को 15 अप्रैल से रसड़ा पशु अस्पताल में उस इन्जेक्शन की 250 मीग्रा० डोज रोज लगाई जा रही थी। अनुमोदिता नें आरोप लगाया है कि 17 अप्रैल को हैरी को इन्जेक्शन की तीसरी डोज के रूप में 250 मिलीग्राम के बजाय 500 मिलीग्राम डोज का इंजेक्शन लगा दिया गया तथा इंजेक्शन लगने के कुछ देर के बाद ही उसकी मौत हो गई । शिकायत मिलने के बाद रसड़ा कोतवाली पुलिस ने कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । रसड़ा कोतवाली के प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जायेगी ।