वाराणसी।काशी विश्वनाथ मंदिर में मिल रही शिकायतों को देखते हुए वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कैसी व्यवस्था है ये सच जानने के लिए खुद मुंह पर गमछा रखकर कड़ी धूप में बाबा के दर्शन के लिए एक आम दर्शनार्थी के रूप में पहुंचे जहां उन्हे कोई पहचान नहीं पाया लगभग डेढ़ घंटे लगे वाराणसी कमिश्नर को दर्शन करने के लिए इस दौरान उन्होंने कई खामियां पाई जिनमे पुलिसकर्मी और मंदिर प्रबंधन कर्मचारियों की अव्यावहारिकता इसके अलावा मंदिर कुछ पंडित दक्षिणा की मांग करते नजर आए और साथ ही ऊपर से दिए गए आदेश का नीचे तक पालन न करना अब जल्द हीं दोषियों पर कारवाही होगी।
मंदिर के गेट से जब वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल दाखिल हुए तो मुंह में गमछा रखा रहने के कारण कोई भी सुरक्षाकर्मी है या मंदिर का कर्मचारी उन्हें पहचान नहीं पाया जब वह अंदर पहुंचे तो उन्हें लगभग डेढ़ घंटे में बाबा के दर्शन प्राप्त हुए इस दौरान जहां पर सुरक्षाकर्मी थे और मंदिर पर मंदिर के कर्मचारियों में व्यावहारिकता नजर नहीं आई इसके अलावा वहां पर मौजूद पंडित लगातार दक्षिणा मांगते नजर आये।
वाराणसी के मंडलायुक्त ने आम श्रद्धालु के तौर पर जो अनुभव किया उसके अनुसार अब जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई भी हो सकती है क्योंकि उन्हें सुरक्षाकर्मियों की अव्यावहारिकता और पंडितों का जबरदस्ती दक्षिणा मांगना सही नजर नही आया।