समाचार
बी एच यू अस्पताल के कार्डिलोजी विभाग में कैथ लैब बंद लागतार ऑपरेशन हुए निरस्त , डॉ ओमशंकर ने उठाई आवाज करेंगे प्रेसवार्ता
बी एच यू अस्पताल के कार्डिलोजी विभाग में सारे ऑपरेशन बंद होने से मरीजों के जान को खतरा
वराणसी।चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू की कैथ लैब को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डा. ओमशंकर ने तो इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है। शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में नवनिर्मित कैथ लैब को लेकर कई दिनों से अस्पताल प्रशासन व डा. ओमशंकर की ओर से पत्रों का आदान-प्रदान चल रहा है।
डा. ओमशंकर का आरोप है कि शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में नवनिर्मित कैथ लैब को बंद कर रखा गया है। इससे मरीजों को आधुनिक उपचार की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। वहीं अस्पताल प्रशासन पहले ही इस लैब को चालू करने के लिए डा. ओमशंकर को लिखा था। डा. ओमशंकर ने बताया कि वह आज को प्रेसवार्ता करेंगे। इस संबंध में उन्होंने पीआरओ को पत्र लिखा था, लेकिन वहां से इसे टालने की गुजारिश की गई।