
वाराणसी।काशी विश्वनाथ मंदिर पूरी तरीके से स्वर्ण रंजीत होने के बाद अब बाबा किशन की चांदी की पलंग को भी बदला जा रहा है तमिलनाडु के एक दानदाता ने 27 किलो के चांदी के पलंग को मंदिर में दिया है जिसमें सेन आरती के बाद बाबा को सहन कर आ जाएगा बताया जा रहा है कि चांदी का पलंग लगभग 12 लाख की कीमत से तैयार हुआ है और इसे दान दाता ने मंदिर को दान में दिया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर बाबा के गरबे में जिस पलंग पर शयन आरती के बाद बाबा विश्वनाथ विश्राम करते हैं उस पलंग को बदला जा रहा है तमिलनाडु के ए ऐन सुब्बायिया चेतर और उनकी पत्नी सरोज आची एक दानदाता 270किलो चांदी से तैयार एक नया चांदी का पलंग मंदिर को दान में दिया है सावन के महीने में ही यह पलंग गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा और बाबा के शयन आरती के बाद बाबा इसी पलंग पर विश्राम करेंगे।