
वाराणसी।वाराणसी में पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के वजह से मैदानी क्षेत्र की नदियां अब धीरे-धीरे उफान पकड़ने लगी है। गंगा नदी में लगातार जल स्तर की बढ़ोतरी हो रही है। वाराणसी में गंगा नदी के जलस्तर में प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी होने से निचले घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है। वही गंगा की रफ्तार तेज होने से नाविकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर 62 मीटर के करीब पहुंच गया है जो खतरे के निशान से 9 मीटर की दूरी पर है।

वाराणसी में लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर की वजह से नाविक काफी परेशान हैं. नाविकों का कहना है कि यदि ऐसे ही गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ता रहा तो कुछ ही दिनों में उन्हें नाव संचालन बंद करना पड़ेगा. जिसकी वजह से उनके सामने रोजी-रोटी की संकट आ सकती है. नाविकों ने बताया कि फिलहाल गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से जो सीएनजी वाली नावे हैं उनकी आंखों में तालाबों से बढ़कर आ रहे शैवाल फंस जा रहे हैं जिससे नावों के संचालन करने में काफी परेशानी हो रही है। वही नाविकों ने बताया कि गंगा की रफ्तार और बढ़ते जल स्तर की वजह से उन्हें शाम 6:00 बजे के बाद छोटी नावों के संचालन को प्रतिबंधित करने का निर्देश मिला है।
