
वाराणसी।वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर के साथ वरुणा नदी भी उफान पर है जिसके कारण वरुणा नदी में बने करोड़ों की लागत से बने वरुणा कोरिडोर जल समाधि ले चुका है आलम ये है 201 करोड़ रुपये की लागत से 12 किलोमीटर तक वरुणा कॉरिडोर का निर्माण किया गया था वहा सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है इस कोरिडोर का निर्माण सात साल पहले किया गया था पर जब भी बाढ़ का पानी बढ़ता है तो ये कोरिडोर पनी समा जाता है जिसके कारण लागतार इस कोरिडोर की स्तिथि खराब हो गई है रास्ते पानी में बह गए है।

दरसल सहायक नदियों में पानी बढ़ने के कारण गंगा में पानी तेजी से बढ़ा और पानी खतरे के निशान के चेतावनी बिंदु तक पहुंच गई इसके साथ ही इसका असर वाराणसी के वरुणा नदी पर भी पड़ा और हेमशा सुखी रहने वाली वरुणा नदी में जल प्रलय जैसी स्तिथि बन गई जिससे अखिलेश सरकार में तैयार हुई 201 करोड़ की लागत से बनी वरुणा कोरिडोर पानी में बहता हुआ दिखाई दे रहा है वाराणसी के शास्त्री घाट से शुरू हुआ वरुणा कोरिडोर जो वाराणसी के पुराना पुल तक गया है जिसकी लंबाई लगभग बारह किलोमीटर लंबा है और ये पूरा का पूरा कोरिडोर ही पानी में जलमग्न नजर आ रहा है जिससे जब पानी उतरेगा भी तब तक कोरिडोर का निर्माण कार्य खराब हो चुका होगा।स्थानीय लोग भी बताते है की इस कोरिडोर को सिर्फ नाम के लिए बनाया गया इसका कोई फायदा आम आदमी को नही मिलता क्योंकि जब बाढ़ नहीं भी रहती है तब भी कोई यहां बैठ नहीं सकता क्योंकि यहां गंदगी का अंबार रहता है और चारो तरफ बदबू के कारण लोगो का आना दुश्वार है और अब तो पानी के कारण कोरिडोर सहित पूरी सड़क ही बह गई है।