काशीसमाचार

श्री काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष बने पद्मभूषण प्रो वशिष्ठ त्रिपाठी , जानिए क्या करता है श्री काशी विद्वत परिषद

श्री काशी विद्वत परिषद में है प्रकांड विद्वान

श्री काशी विद्वत्परिषद् के अध्यक्ष पद्मभूषण प्रो वशिष्ठ त्रिपाठी ने संभाली कमान -आज काशी विद्वत्परिषद् के प्रबंध समिति की कार्यकारिणी आमसभा की बैठक दीनदयाल नगर गुरुकार्ष्णि विद्याभवन में हुई जिसमें प्रो रामचन्द्र पाण्डेय ने प्रो वशिष्ठ त्रिपाठी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से मुहर लगा दी।

श्री काशी विद्वत परिषद नवनियुक्त अध्यक्ष

हर हर महादेव के उद्घोष के साथ प्रोफेसर वशिष्ठ त्रिपाठी के नाम पर विधिवत घोषणा परिषद के महामंत्री प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने करते हुए सभी विद्वानों का आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि परिषद भारतीय संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में नया किर्तिमान स्थापित करेगी। प्रो दिनेश कुमार गर्ग प्रवक्ता ने अपने उद्बोधन में काशी विद्वत्परम्परा प्रकाश डाला और सभी विद्वानों को एकजुट काम करने की आवश्यकता है प्रोफेसर रामचन्द्र पाण्डेय ने कहा कि काशी विश्व का मार्ग दर्शन करती है सभी लोग सनातन संस्कृति के लिए समर्पित है काशी विद्वतपरिषद् एक स्वतंत्र संगठन है। प्रो रामकिशोर त्रिपाठी प्रो विनय कुमार पाण्डेय प्रो सदा शिव द्विवेदी प्रो शंकर कुमार मिश्र प्रो पतंजलि मिश्र प्रो हरिप्रसाद दीक्षित प्रो चंद्र मौली उपाध्याय प्रो विवेक पांडेय प्रोफेसर रामपूजन पाण्डेय प्रो डा दिव्य चैतन्य ब्रह्माचारी डा वरुणेश दीक्षित डा रामाश्रय शुक्ल अमेरिका से आये रमण त्रिपाठी ने सभी विद्वानों को अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया पं दीपक मालवीय डा रविशंकर पाण्डेय संजीव कुमार जी तथा पं सतीस चंद्र मिश्र डा कमलेश झा पं पवन शुक्ल प्रो रमाकांत पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य विद्वानों ने हिस्सा लिया। तथा अपने अनेकानेक विषयों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष प्रो वशिष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि आप सबने मिलकर दो दायित्व दिया मैं आप सभी को विश्वास के साथ कहता हूं कि पारंपरिक शास्त्रार्थ संगोष्ठी तथा देश के जो भी ज्वलंत समस्याएं हैं उन पर चर्चा कर समाज में समरसता लाने का प्रयास किया जायेगा तथा राष्ट्रीय चेतना मूलक योजनाओं को लागू करना तथा देश भर में एक अभियान चलाकर हिन्दू संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में मार्गदर्शक की भूमिका काशी विद्वत्परिषद् की रहेगी। प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि शहर दक्षिणी के विधायक डा नीलकंठ तिवारी तथा तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button