
वाराणसी।काशी की बेटी वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड बना कर अपने शहर का नाम रोशन किया यह रिकॉर्ड अपने आप में बहुत अनूठा है वाराणसी की रहने वाली स्नेहा राय ने 51 मिनट के अंदर 108 तस्वीर खींचे हैं वह तस्वीर हर आयु वर्ग की महिलाओं और बच्चियों का है जिसे वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया।

यह उनकी अद्भुत प्रतिभा और कड़ी मेहनत की पहचान है स्नेहा राय ने 2018 में जी आर पी गवर्नमेंट रेलवे पुलिस के लिए फोटोग्राफी करके विभिन्न शहरों में आगरा, लखनऊ, वाराणसी, में फोटो प्रदर्शनी किया है उनके कार्य को देखते हुए उन्हें काशी शक्ति अवार्ड, यूपी गौरव सम्मान, धात्री कांति सम्मान आदि अवार्ड मिल चुके हैं
स्नेहा बचपन से फोटोग्राफी और कला में रुचि रखती है स्नेहा राय बी कॉम, एम कॉम, कि विद्यार्थी रह चुकी हैं वर्तमान में फोटोग्राफी मे अपना कैरियर बना रही है ।काशी की बेटी कही जाने वाली मशहूर चित्रकार टू टाइम्स वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बीआर फाउंडेशन संचालिका पूनम राय की भतीजी है स्नेहा राय सर्टिफिकेट का लोकार्पण प्रसिद्ध फोटोग्राफर मनीष खत्री जाने-माने बिजनेसमैन उदय राव न्याय पीठ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय निखिल यदुवंशी प्रिया निवेक्षा नवीश यदुवंशी सौरभ सिंह विनय तिवारी आदि उपस्थित थे । स्नेहा राय इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपनी बुआ चित्रकार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पूनम राय को देखते हैं।