
वाराणसी। डेंगू की गलत रिपोर्ट देने पर नेवादा, सुन्दरपुर स्थित मेडिको पैथालॉजी सेण्टर का पंजियन निलम्बित करने के साथ ही सम्बन्धित चिकित्सक से जवाब तलब किया गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि नेवादा, सुन्दरपुर स्थित मेडिको पैथालॉजी सेण्टर की ओर से नौ अक्टूबर को जारी रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि नहीं होने पर भी मरीज को डेंगू पॉजिटिव दिखलाया गया। चूंकि डेंगू एक नोटिफाइबल डिजीज है, फिर भी न तो इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को दी गयी और न ही उसे सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड किया गया। अतः उक्त आधार पर पैथालॉजी का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए संचालक एवं पैथालॉजी के चिकित्सक डा. बालेन्द्र सिंह सोढ़ी से उक्त के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। डा. सोढ़ी को निर्देश दिया गया है कि उक्त सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण 03 कार्यदिवस के अंदर सीएमओ कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
