समाचार

आखिर इस हीरोइन को क्यों पड़ रही है रिक्शा चलाने की जरूरत क्या हुआ इनके साथ ऐसा

रिक्शा चलाते हुए निकलीं आम्रपाली दुबे, फोटो हुआ वायरल

यूपी।भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की एक तस्वीर रिक्शा चलाते वायरल हो रही है। उनकी यह तस्वीर भोजपुरी फिल्म ‘विद्या’ की है, जिसकी केंद्रीय भूमिका में आम्रपाली दुबे हैं। फिल्म ‘विद्या’ का फर्स्ट लुक आज आउट हुआ है। नारी सशक्तिकरण पर आधारित इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अरविंद कुमार अग्रवाल हैं। निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं, जो कई सुपर हिट फिल्में दे चुके हैं। हाई आईक्यू एंटरटेनमेंट के एसोसिएशन में B4U मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म ‘विद्या’ आम्रपाली दुबे की बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है, जिस पर पूरी इंडस्ट्री की नजर होगी। वहीं, इस फिल्म को लेकर आम्रपाली दुबे ने कहा कि फिल्म ‘विद्या’ आज के दौर के उन बेटियों को समर्पित कहानी पर बेस्ड है, जिनके पेरेंट्स गरीबी में पेट काट कर अपनी बेटी के लिए सपने देखेते हैं और वो बेटियां उनका मान रखते हुए सफलता हासिल कर दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। ऐसी खबरें आए दिनों अखबारों में पढ़ने को मिलती है। कुछ इसी तरह की कहानी पर बेस्ड होगी हमारी फिल्म ‘विद्या’। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हर किसी के सफलता में उनकी ईमानदार मेहनत और लगन का पूरा योगदान होता है।     

अभिनेत्री आम्रपाली दुबे

 फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने बताया कि ‘विद्या’ एक हिम्मत वाली और मेहनती लड़की की कहानी है, जिसे हम लेकर आ रहे हैं। इसका फर्स्ट लुक आउट हुआ है, जिसमें आम्रपाली दुबे हैं। आम्रपाली इंडस्ट्री की बेहतरीन कलाकार हैं, जो हमारी फिल्म में ‘विद्या’ की भूमिका के साथ न्याय करती नजर आएंगी। यह बड़े बजट की फिल्म है। उम्मीद करता हूँ दर्शकों को पसंद आएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की पटकथा व संवाद अरविंद तिवारी ने लिखी है। संगीत मधुकर आनंद व असलम मिर्जापुरी और गीत प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, सत्या सावरकर व राणा सिंह का है। कार्यकारी निर्माता सुभाष चौहान हैं। B4U टीम में मारुदा शर्मा (ईपी), नेहा उपाध्याय और विशाल यादव हैं। डीओपी डी के शर्मा हैं। नृत्य कानू मुखर्जी और आर्ट संजय कुमार का है। मुख्य सहायक निर्देशक दिलीप कुमार रावत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button