
आदित्या कुमार वर्मा
बलिया: बलिया में पिछले दिनों सड़क किनारे गंभीर अवस्था में खून से लथपथ मिली किशोरी की घटना के 7 वे दिन शुक्रवार को शुक्रवार वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है । मौत की सूचना के बाद किशोरी के गांव में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जीले के नगरा थाना क्षेत्र की एक गाँव निवासीनी नाबालिक किशोरी गत 15 अक्टूबर की सुबह थाना क्षेत्र के ही सिकरसटा गाँव के समीप सड़क किनारे गंभीर अवस्था में खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी । जिसका इलाज बीते 6 दिनों से वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा था ।

बताया जा रहा है की किशोरी 14 अक्टूबर 2022 की शाम अपनी सहेली के साथ अपने गांव के इंटर कालेज में रावण बध का मेला देखने गयी थी , लेकिन मेले से घर नहीं पहुंची । वह अगले दिन सुबह थाना क्षेत्र के ही सिकरहटा गांव के पास सड़क किनारे खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली थी । उसका हाथ का नस कटी हुई थी । घटना के बाद पुलिस उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये वाराणसी ले जाया गया , जहाँ उसका इलाज चल रहा था । शुक्रवार की शाम ईलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गयी ।
मामले में पुलिस ने गाँव के ही निवासी मुख्य आरोपी नौशाद को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । पुलिस नें आरोपी नौशाद के पास से घटना में प्रयुक्त ब्लेड भी बरामद किया था । मामला दो समुदायों का होने के कारण परिस्थितियां संवेदनशील बनी हुई हैं । वहीं पुलिस के अधिकारी इस मामले में अबतक कोई ठोस जानकारी नहीं दे पा रहे हैं ।