वाराणसी। कहते हैं कि खुदी से कर हौसला बुलंद इतना की खुदा भी पूछे बता तेरी रजा क्या है?इस बात को यथार्थ करती काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा निवेक्षा राय ने अपने बुलंद हौसले के दम पर वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। बीएचयू के दृश्य कला संकाय की एम एफ ए फाइनल ईयर की छात्रा निवेक्षा राय ने अपनी कला के माध्यम से भगवान गणेश की 9 एमएम × 9 एमएम की पेंटिंग बनाकर इस मुकाम को पाया है।
निवेक्षा राय ने बताया है कि वह बचपन से कला में रुचि रखती आई है और साथ में ही मॉडलिंग भी करती है। गौर करने वाली बात यह है कि वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफिशियल अटेंड मेडल अवार्ड हासिल करने वाली चित्रकार पूनम राय की भतीजी है। उनकी ही प्रेरणा से दुनिया की महानतम रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता-पिता नीलू राय नरेश कुमार राय और अपने परिवार को भी देती है।
इसके पहले भी इन्होंने अलग-अलग शहर, लखनऊ ललित ललित कला अकादमी, ऑल इंडिया फाइन आर्ट एंड क्रॉफ्ट सोसायटी न्यू दिल्ली के गैलरी और पटना के आर्ट कॉलेज में कला प्रदर्शनी की है,निवेक्षा के इस प्रतिष्ठित कार्य के लिए लोगों ने बहुत सराहा है। सर्टिफिकेट का विमोचन सुमेश झा अनिल राय स्टेनो विकास भवन सोनी राय रिचा सिंह बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट स्नेहा राय प्रिया निखिल नवीश सजल मोनाली संजीवनी आदि उपस्थित थे।