अब इंसान के दिमाग में लगेगा चिप जानिए क्या कुछ होगा चमत्कारी बदलाव
बंदर में ब्रेन चिप लगाकर हो चुका इसका सफल परीक्षण

दुनिया।टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने दावा किया है कि उनकी कंपनी न्यूरालिंक अगले 6 महीनों में इंसानी दिमाग में लगा देगी चिप न्यूरालिंक ने 2021 में दावा किया था कि उसने एक बंदर में ब्रेन चिप किया है इंप्लांट .उस बंदर का वीडियो भी न्यूरालिंक ने किया था शेयरएलन मस्क ने कहा कि इंसानी दिमाग में चिप लगाने की दिशा में कंपनी कर रही है कठिन परिश्रम यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को सौंप दिया गया है अधिकांश कागजी कार्य.लगभग 6 महीनों में मानव में पहला न्यूरालिंक स्थापित करने में मिल सकती है सफलता।द स्ट्रीट की एक रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने कहा कि कंपनी का प्रारंभिक लक्ष्य दृष्टि और पैरालिसिस को करना है ठीक* *जन्म से ही अंधे लोगों की आंखों में न्यूरालिंक की सहायता से लाई जा सकती है रोशनी. रीढ़ की हड्डी टूटने से पूरी तरह अपंग हो गए लोगों को फिर हष्ट-पुष्ट बनाने में भी न्यूरालिंक की तकनीक मददगार होगी साबितएलन मस्क ने कहा कि मनुष्य के लिए आज आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस का मुकाबला करना हो गया है बहुत जरूरी और इसके जोखिमों को कम करने के लिए हमें उठाने होंगे कदम. एलन मस्क ने कहा कि लैपटॉप और फोन के साथ इंटरेक्ट करने की मनुष्य की क्षमता है काफी सीमित
अब तक यह माना जा रहा था कि मस्क की ब्रेन मशीन इंटरफेस डेवलपमेंट कंपनी न्यूरालिंक जानवरों में ब्रेन चिप इंप्लांट करने की कोशिश के शुरुआती चरण में है.कंपनी का मकसद है कि इसे इंसानों के दिमाग में डालकर उसकी क्षमता को बढ़ाया जा सके और इंसानी दिमाग को कंप्यूटर से भी जोड़ा जा सकेगा एलन मस्क के 6 महीने में इंसानी दिमाग में चिप इंप्लांट के दावे ने सभी को चौंका दिया है.उनके प्रोजेक्ट न्यूरालिंक ने साल 2021 में एक वीडियो किया था जारी .जिसमें एक बंदर ‘पेजर’ अपने दिमाग का इस्तेमाल कर वीडियो गेम खेलता हुआ दे रहा था दिखाई. बताया गया कि बंदर के दिमाग में एक चिप डाली गई है।

न्यूरालिंक ने कहा था कि बंदर ने बहुत ही अच्छे तरीके से ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस को किया है मैनेज. वीडियो गेम ही नहीं, सामान्य गतिविधियों में भी उसे इस चिप की वजह से नहीं हो रही है कोई दिक्कत।न्यूरालिंक ने इस वीडियो में बताया था कि एक सूअर के ब्रेन में भी डाली गई है ऐसी ही चिप. एलन मस्क 2020 के अंत तक ब्रेन चिप का ह्यूमन ट्रायल शुरू करने के लिए नियामकीय मंजूरी करना चाहते थे हालंकि एलेन मास्क अपनी योजना से दो साल पीछे है