
वाराणसी। देह व्यापार के धंधे में छ युवक और तीन युवतियां पकड़ी गयी। लोहता। थाना क्षेत्र के बनकट गांव में भोर में साढ़े पांच बजे एक सीमेंट पाइप उद्योग के कारखाने के भीतर एक कमरे में देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने रोहनिया एसी पी विदुष सक्सेना के देखरेख में छापा मारकर तीन महिलाओं और छः युवको गिरफ्तार करके थाने पर ले आयी और कड़ाई से पूछताछ किया तो सभी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस को काफी मात्रा में आपत्ति जनक चीजे छापे के कार्रवाई के दौरान मिली है। थाना ध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से काफी दिनों से बनकट गांव में सीमेंट पाइप उद्योग के कारखाने में सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी। लेकिन छापे के दौरान पाइप कारखाने का मालिक फरार हो गया था। पुलिस ने सभी नौ आरोपियों को देह व्यापार अधिनियम की धारा 1956 की 3/4/5/6/7 के तहत पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी शुभम सिंह ऊर्फ राहुल करौती ,धर्मेन्द्र कुमार बनकट थाना लोहता एवं संदीप जायसवाल, सोनू जायसवाल ,प्रेम कुमार सोनकर थाना मुगलसयाय ,चंदौली, संजय यादव बक्सर बिहार हैं। तथा मोनी चौहान जौनपुर, जीना परवीन मुगल सराय चंदौली, कुसुम राय करंडा गाजीपुर की निवासी हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक पार्थ तिवारी, स्वतंत्र सिंह, विकल शांडिल्य, महिला उपनिरीक्षक शील्पी पाण्डेय, कांस्टेबल मोनी वर्मा, कृष्णा यादव, सत्यप्रकाश सिंह, थे।