संस्कृति
वाराणसी के सर्वे सेवा संघ के बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुंचा बुलडोजर
2 दिनों पहले इसी सर्व सेवा संघ को बचाने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे थे काशी

वाराणसी।सर्व सेवा संघ को जमीन दोष करने के लिए कैंपस के अंदर पहुंचा बुलडोजर जमींदोज की कार्रवाई के लिए।2 दिनों पहले इसी सर्व सेवा संघ को बचाने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत, स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव और मेधा पाटकर समेत कई बुद्धिजीवी शामिल हुए थे जन प्रतिरोध सभा में मालूम हो कि रेलवे कि विनोबा भावे और जेपी की तपोस्थली सर्व सेवा संघ के 12.9 एकड़ की भूमि पर उत्तर रेलवे ने किया था दावा,

प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद सर्व सेवा संघ को बचाने के लिए आंदोलनकारियों का समर्थन फेसबुक पोस्ट के जरिए किया था।हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी जब नहीं मिली राहत तो आज ध्वस्तीकरण की टीम पहुँची सर्व सेवा संघ।