सौरभ हत्याकांड में अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हो – शालिनी यादव
पुत्र ही नहीं बल्कि परिवार का भविष्य भी खत्म हुआ,मिले मुआवजा

वाराणसी। चिरईगांव के यादव परिवार के युवा सौरभ की हत्या सिर्फ एक नौजवान की ही मौत नही है बल्कि एक गरीब परिवार के सुनहरे भविष्य का भी अंत है।चूंकि वह युवक सेना में भर्ती की तैयारी गंभीरता से कर रहा था और उसमे काफी संभावनाएं थी जिसके चलते उक्त परिवार का आने वाला दिन भी अंधकारमय हो गया।
उक्त भावनाएं मृतक के गांव मरढनी,शंकरपुर में उसके परिजनों से मिलने के बाद पूर्व लोकसभा वाराणसी प्रत्याशी एवम भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नही हो पाने से तनाव का वातावरण है, अतः उनकी तत्काल गिरफ्तारी होना आवश्यक है।श्रीमती यादव से मृतक के पिता ने बताया कि इस प्रकरण में चौबेपुर थाना की भूमिका संदिग्ध है जिसकी जांच होनी चाहिए ताकि उन्हें न्याय मिल सके।शालिनी यादव ने मांग किया कि प्रशासन दोषियों को पकड़ कर न सिर्फ सलाखों के पीछे डाले बल्कि उनको कड़ी सजा सुनिश्चित कराए।उन्होंने यह भी कहा कि मृतक का परिवार अत्यंत गरीब हैं और उनके पास खेती की भूमि भी नही है,अतः उन्हें आर्थिक मदद दिया जाना न्यायहित में होगा।श्रीमती यादव के साथ यादव महासभा के जिलाध्यक्ष श्री रामसूरत यादव प्रधान,योगेश वर्मा,बलदाऊ यादव,गौरव यादव,सोनू वर्मा एवम राहुल यादव आदि मौजूद रहे।