
वाराणसी। कोरोना की दूसरे वेव के दौरान मृतक डॉक्टर कैलाश सिंह की पत्नी पुष्पलता सिंह ने माता आनंदमयी अस्पताल में शनिवार को मृतक शवो को रखने के लिए डीपफ्रीज़र दान में दिया। पुष्पलता सिंह ने बताया कि कोरोना काल के दौरान पति की मौत होगई थी। लेकिन मेरे सभी बच्चे बाहर रहते थे, उनके आने तक के लिए शव को रखना था। लेकिन उस दौरान बहुत मुश्किल के बाद हमे गुरुबाग स्थित गुरुद्वारा से मिला। शायद ही इसके अलावा और कही बनारस में है, इसलिए हम और हमारे परिवार ने मिलकर पति के पहली पुण्यतिथि पर माता आनंदमयी अस्पताल में दान दिया। ताकि आगे कभी भी किसी को इसकी जरूरत पड़े तो उसे आसानी से मिल जाए। इसदौरान उनके लड़के मृगांग ऋशिवंशी, बेटी मनीषा सिंह, मानशी सिंह, मोनिका सिंह, मितुषि सिंह मौजूद रहे।