
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा करखियांव में पीएम के रैली की तैयारी में लगे मजदूर विक्रम 36 वर्ष ने शुक्रवार को रात्रि में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक बीमारी के चलते मानसिक अवसाद में था।जानकारी के अनुसार मृतक मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के अफजलपुर निवासी विक्रम अपने भाई व गांव के अन्य मजदूरों के साथ पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर काम कर रहा था।इसी दौरान उसने कार्यक्रम स्थल के दूसरी तरफ बने पिलर पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।सूचना पर इंस्पेक्टर फूलपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शुरू की आवश्यक कार्यवाही।