
वाराणसी।बयूपी के सांस्कृतिक और एतिहासिक शहरों के कायाकल्प पर काशी नगरी में एक अनूठा आयोजन हो रहा है। 03 और 04 जनवरी को यहां “काशीसार- आर्कीटेक्ट्स मीट” आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को देश भर से जुटे आर्कीटेक्ट्स खास बनाएंगे। यह आयोजन शहरों के कायाकल्प से संवरते यूपी को दुनिया भर में नई पहचान दिलाएगा।02 दिवसीय आयोजन की मेजबानी डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग फैकल्टी करेगी। आयोजन के दौरान देश भर के वास्तुकारों और वास्तु छात्रों के सामने काशी में किये गये कायाकल्प को दिखाया जा रहा है।