
वाराणसी। प्रदेश मे विधान सभा चुनाव की तारीखो का ऐलान होते ही पूरे प्रदेश मे आदर्श चुनाव संहिवाराणसी में कम्बल वितरण कर समाजवादी पार्टी पर आचार संहिता के उलंघ्नन का आरोप और मुकदमा हुआ दर्ज वाराणसी मे राजनैंतिक दल चुनाव आचार संहिता का उल्घन करने से बाज नहि आरहे है वाराणसी के सप्त्सागर इलाके मे समाजवादी पार्टी के नेताओ ने पूर्व सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन मनाया और सैकडों लोगो की भीड जुटा कर कम्बल बांटा।

ये तस्वीरे वाराणसी के स्प्त्सागर मंडी का क्षेत्र है जँहा स्पा के कार्यकर्ता और नेता भीड जुटा कर कम्बल बाट रहे है और डिम्पल यादव का केक काटकर जन्म दिन मना रहे है जो आदर्श चुनाव संहिता और धारा 144और महा मारी ऐक्ट का खुला उल्घन है वही इस पर सपा नेताओ का कहना है की हमने कोई अपराध नहि किया कोई भी प्रचार नहि किया वही इस घटना के प्रकाश के आने पर कोतवाली थाने मेपुलिस ने मुकदमा दर्जकर लिया हैऔर कारवाई की बात की है।