
वाराणसी 05 मार्च । जीवनदीप शिक्षण समूह बड़ालालपुर वाराणसी में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को बोतसे मतदाता जागरूकता प्रेरित किया। इसके साथ भी वितरित किये गये शत प्रतिशत मतदान के लिए पैम्फलेट

मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करते हुए संस्था के चेयरमैन डॉ. अशोक सिंह ने उपस्थित छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारि व क्षेत्रिय नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान न सिर्फ लोकतन्त्र को बनाता है बल्कि राज्य देश की दिशा तप करने में भी बेहद प्रभावशाली हाता में उल्लेखित संविधान में जनता ही लोकतन्त प्रहरी के रूप यह भारतीय हम सभी का दायित्व है कि जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर लोकतन्त्र के इस महापर्व में न सिर्फ सक्रिय भागीद कर बाल्क अपने परिवारिकचून, मित्रों और पड़ोसियों को भी इस महोत्सव में भागीदार बनने लिए प्रेरित करें।

ल उन्होंने लोगो, पहले मतदान फिर जलपान को शपथ दिलाते हुए कहा कि याद रविशे आपके द्वारा दिये गये एक वोट से भविष्य का निर्धारण होना है।इस अवसर पर प्राचार्य इन्फ्रेश चन्द्र सिंह, सम्बद्धता निर्देशक शैलेश तिवेदी, डॉ. अमित सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. वीणा पाण्डेप, डॉ. नन्दा द्विवेदी, डॉ कल्पना चतुर्वेदी, डॉ. पायल, डॉ० रुपम पाठक, अल्का सिंह, सहित शिक्षण समूह के विद्यार्थी व कर्मचारियों के साथ क्षेत्रिय लोग उपस्थित रहे ।
