ब रे का में बताया गया बच्चो को स्वस्थ रखने का फार्मूला
आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव पर दी गई जानकारी

वाराणसी। आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 08 दिसंबर 2021 को बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय के सभागार में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार द्वारा भारत में कुपोषण एवं मोटापे की बढ़ती हुई द्वय समस्याओं के परिप्रेक्ष्य में प्रकाश डाला ।
तत्पश्चात डा. मोनिका शुक्ला , मंडल चिकित्सा अधिकारी, गायनो द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं जन-सामान्य के स्वास्थ्य एवं पोषण पर व्याख्यान दिया गया एवं डा. तन्मय आनन्द द्वारा दात्री महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को बढ़ावा देने के विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । कार्यक्रम में बरेका चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहें I कार्यशाला में उपस्थित ओबीसी एसोसिएशन के महामंत्री हरिशंकर यादव और कर्मचारी पवन कुमार यादव ने चिकित्सालय में बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित डाइट चार्ट और वेट एवं हाइट चार्ट लगाने का सुझाव दिया जिससे की चिकित्सालय में आने वाले लाभार्थी अपने बच्चों के स्वास्थ्य के विकास का सही आंकलन कर सके । कार्यक्रम के अंत में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार ने उपस्थित लोगों के विषय से संबंधित संशय का समाधान किया I