
वाराणसी। वाराणसी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आने से पहले सपा कार्यकर्ता हुए आपे से बाहर होकर सुरक्षा कर्मियों पर किया झंडे के डंडे से वार अपनी सुरक्षा करते हुए खुद पीछे हटे सुरक्षा कर्मी हॉथ जोड़कर लगाई अपने सुरक्षा की गुहार।बीजेपी ने कहा इनकी गुंडई हमेशा रहेगी इसलिए है सत्ता से बाहार और बाहार ही रहेंगे।